भारत और बांग्लादेश के बीच में टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंदौर शहर से भारत क्रिकेट को सीके नायडू और कैप्टन मुश्ताक अली जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स मिले है। बता दें कि टेस्ट मैच शुरु होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बच्चों के साथ इंदौर में गली क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि विराट कोहली ने बच्चों के साथ क्रिकेट खेल कर उनका सपना ही जैसा पूरा कर दिया। लेकिन हम आपको बता दें कि विराट कोहली ने एक एड शूट के लिए क्रिकेट बच्चों के साथ खेला है। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें कि इंदौर की एक सोसाइटी में विराट कोहली बुधवार को एड शूट करने के लिए गए थे। वहां पर ही क्रिकेट बच्चों के साथ विराट कोहली ने खेला और उसी दौरान लोगों ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। विराट कोहली ने बच्चों के साथ श्रीजी हाइट्स टाउनशिप में शूटिंग के दौरान क्रिकेट खेला।
जब @imVkohli ने इंदौर की गलियों में बच्चों के साथ खेला क्रिकेट @ndtvindia @pdevendra #DelhiAirEmergency #WorldKindnessDay pic.twitter.com/NkJneVagAk
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) November 13, 2019
बता दें कि एड का ही हिस्सा यह वीडियो है। इस वीडियो को वहां के स्थानीय लोगों ने शूट किया है। ऐसा माना जा रहा है कि इंदौर के लोकप्रिय खजराना गणेश मंदिर में भी भारतीय टीम के खिलाड़ी जा सकते हैं। हालांकि अलग-अलग होटल में दोनों टीम ठहरी हैं।

रेडिसन होटल में जहां भारतीय टीम ठहरी है तो वहीं इंदौर के मैरियट होटल में बांग्लादेश की टीम को ठहराया गया है। कहा जाता है कि भारतीय टीम के लिए इंदौर का होल्कर स्टेडियम बहुत ही लकी है अब तक यहां पर जितने भी मैच खेले गए हैं उसमें भारत ने जीत दर्ज कराई है।

इस मैदान पर अब तक एक ही टेस्ट मैच खेला गया है और उसमें न्यूजीलैंड को भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। बता दें कि पांच वनडे इंटरनेशनल मैचों की भी होलकर स्टेडियम मेजबानी कर चुका है। भारतीय टीम ने इस मैचों में भी जीत दर्ज की है। इस मैदान पर एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है जिसमें भारत ने जीत हासिल की है।