भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली आज अपनी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा मुकाबला इंदौर में हुआ था । 3 दिन में ही मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने अपनी पत्नी के साथ इंदौर से 40 किलोमीटर दूर उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। दोनों ने मंदिर के आरती में भी भाग लिया। विराट और अनुष्का पूरी तरह से ट्रेडिशनल ड्रेस में दिख रहे थे। विराट कोहली धोती माला और रुद्राक्ष पहनकर मंदिर के दरबार पर बैठे थे और ध्यान लगाए हुए थे।

विराट और अनुष्का दोनों ही महाकाल मंदिर में रुद्राभिषेक भी किए। इससे पहले इसी साल के शुरुआत में विराट कोहली वृंदावन के मंदिर भी पहुंचे थे और वहां 2 दिन बिताया था। इसके अलावा उज्जैन के महाकाल मंदिर में विराट-अनुष्का से पहले सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी के साथ केएल राहुल-अथिया शेट्टी और अक्षर पटेल-मेहा पटेल की जोड़ी भी दर्शन के लिए पहुंची थी। हम अक्सर देखते हैं कि जब भी इंदौर में कोई मुकाबला खेला जाता है तो क्रिकेटर्स उज्जैन के महाकाल मंदिर एक बार दर्शन करने जरूर पहुंचते हैं।

विराट कोहली इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पा रहा है। 2019 के बाद से अब तक वह टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए है। इसके अलावा वर्तमान में चल रहे हैं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं लेकिन विराट कोहली का बल्ला इसमें भी नहीं बोला है। भारतीय टीम इस वक्त बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से लीड कर रही है। जहां भारतीय टीम नागपुर और दिल्ली के टेस्ट मैच जीत चुकी है तो वहीं इंदौर में हार का सामना करना पड़ा।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली अब तक तीन मैचों की पांच पारियों में 22.20 की औसत से मात्र 111 रन बनाए हैं। वहीं भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज का भी कुछ खास रोल अभी तक इसी बीच में नहीं रहा है। हालांकि ऑलराउंडर के बदौलत भारतीय टीम ने दो मुकाबले जीत लिए हैं। तो अब देखना है कि विराट कोहली अगले मुकाबले में अपने बल्ले से कुछ स्पेशल कर पाते हैं या नहीं।