भारत की आन बान और शान विराट कोहली फिलहाल आईपीएल सीजन-16 में धूम मचा रहे हैं। कल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने अपने आईपीएल करियर का छठा शतक लगा दिया, और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की बराबरी कर ली। वहीं इस बड़ी पारी के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली के चाहने वालों की लाइन लग गई बधाई देने के लिए।

तो कल विराट कोहली ने 63 गेंदों पर पूरे 100 रन बनाकर आउट हो गए। इस बेहतरीन पारी के लिए उनकी दुनिया भर में सराहना की जा रही है। वो आईपीएल में अब सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल के साथ पहले नंबर पर आ चुके हैं, जिन्होंने 6 शतक लगाए हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में भी वो सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। अब उनके नाम 7 शतक हो चुके हैं। पिछले साल के एशिया कप में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टी20 शतक लगाया था। वहीं उनके साथी खिलाड़ी केएल राहुल इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 6 टी20 शतक लगाए हैं।उसके बाद रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 5 शतक टी20 क्रिकेट में जड़ा हैं।

वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने विराट के तारीफों के पूल बांध दिए हैं। एबी डिविलियर्स, मोहम्मद आमिर,केविन पिटरसन,युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, युसूफ पठान, इरफान पठान, सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट कोहली को ट्विटर पर बधाई दी हैं। कल आरसीबी को एक विराट जीत की जरूरत थी,जोकि कोहली ने कल दिलाई। वहीं 21 मई को एक बार फिर से गुजरात टाइटंस के सामने इस टीम को इसी तरह की जीत हासिल करनी है, ताकि प्लेऑफ में आरसीबी का खेलना पक्का हो जाए।

वहीं विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में भी चौथे स्थान पर पहुंच चुके हैं 13 मैचों में 538 रन के साथ। पहले नंबर पर उनके साथ खिलाड़ी,आरसीबी के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस हैं, जोकि 13 मैचों में 702 रन बना चुके हैं। तो अब आगे देखना है कि विराट कोहली का बल्ला इसी तरह से आगे भी गरजता है या नहीं।