आईपीएल 2021 का 52 वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबू धाबी के शेख जायद मैदान पर खेला जाना है। वहीं आरसीबी की टीम प्लेऑफ में दस्तक दे चुकी है, जबकि एसआरएच प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गया है। वहीं आरसीबी अपने बचे हुए दो मैचों में जीतकर प्वॉइंट टेबल में टॉप-2 में जगह बनाना चाहेगा।

इस समय विराट युएई में है, जहां आईपीएल 2021 का दूसरा चरण खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले विराट ने प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कमेंट कर किंग कोहली की तारीफ की है। अफरीदी ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा, देखने में शानदार, एक महान खिलाड़ी प्रैक्टिस में हमेशा अपना 100 फीसदी देता है।
Treat to watch – A great player always gives 100% in practice!! 👏👏 https://t.co/5sxxVaqXYw
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) October 5, 2021
वहीं आरसीबी की बात करें तो टीम ने अब तक 12 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने आठ मैच जीते हैं। फिलहाल आरसीबी 16 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुका है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खाते में 20 प्वॉइंट्स हैं, जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स के खाते में 18 प्वॉइंट्स हैं।