16 अक्टूबर से टी20 विश्व कप शुरू होने वाला है. जिसके लिए अब धीरे-धीरे सभी टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना होने को तैयार हैं. वहीं इस सिलसिले में वेस्टइंडीज टीम को एक बड़ा झटका लगा है, इस टीम के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया. उनको बाहर करने के कारण को सुनकर आप सब भी दंग रह जाएंगे.

दरअसल वेस्टइंडीज की पूरी टीम 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है, लेकिन हेटमायर ने अपने कुछ पारिवारिक कारणों की वजह से वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से 2 दिन की छुट्टी ली थी, जिसके बाद बोर्ड ने उनका टिकट 3 अक्टूबर का करवा दिया था. पर कल यानि कि 3 अक्टूबर को भी वो ऑस्ट्रेलिया नही जा पाए और अपनी फ्लाइट मिस कर दी, जिसके बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें सजा के तौर पर विश्व कप टीम से बाहर कर दिया हैं.

वहीं अब उनकी जगह पर शामराह ब्रुक को टीम में शामिल किया गया है. शामराह ब्रुक पिछले साल हुए टी20 विश्व कप टीम में भी शामिल किए गए थे. शिमरोन हेटमायर का टीम में ना होने से वेस्टइंडीज को मिडिल ऑर्डर में दिक्कत पैदा हो सकती हैं, वो एक ताबड़तोड़ खिलाड़ी है. उन्होंने अब तक 50 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसके 42 इनिंग में उन्होंने अब तक 118.42 के स्ट्राइक रेट से 797 रन बनाए हैं. वहीं शाम राह ब्रूक एक अनुभवहीन बल्लेबाज हैं.

उन्होंने अब तक मात्र 11 टी20 मुकाबले खेले है, जिसके 10 पारियों में उन्होंने अब तक 107 के स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने अपना अंतिम टी20 मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी साल के अगस्त में खेला था, जिसमें उन्होंने 59 गेंदों में 56 रन की धीमी पारी खेली थी ओपनिंग करते हुए. अब देखना ये है कि ब्रुक अपनी टीम के लिए कितने कारगर साबित हो सकते है विश्व कप में.