विश्व कप 2019 का आगाज कुछ दिनों पहले हो चुका है। वहीं सभी टीमें अपना बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिशों में जुटी पड़ी हैं। लेकिन इस बीच टीम इंडिया को कभी तगड़ा झटका उस वक्त लगा जब बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल हुए।

लेकिन फिलहाल भारतीय टीम में शिखर धवन के बाकी के मैचों में खेलने को लेकर अभी तक भी सस्पेंस बना हुआ है। लेकिन शिखर धवन के जज्बे को देखते हुए ऐसे संकेत मिल रहें हैं कि वह जल्द ही 22 गज की पिच पर वापसी करने के पूरे-पूरे संकेत दे रहे हैं।

शिखर धवन के अंगूठे पर चोट लगने के बाद भी उन्होंने 117 रन की बेहद शानदार पारी खेली थी। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया। हाल ही में शिखर धवन ने अपना हौसला शिखर पर ही दिखते हुए सोशल मीडिया पर अपना जज्बा जाहिर किया है।

शिखर धवन ने ट्वीट करके लिखा है कि कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं। कभी धुएं की तरह हम पर्वतों से उड़ते हैं। ये कैंचियां हमें उडऩे से खाक रोकेंगी,हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं। वैसे धवन के ट्वीट ने अब यह जाहिर कर दिया है कि अपने जज्बे के दम पर वह जल्दी ही अपनी चोट से उबरकर वल्र्ड कप की टीम में वापसी करेंगे और उन्हें मैदान पर खेलते हुए आप भी देख सकेंगे।

यहाँ पढ़े ट्विटर पोस्ट :https://twitter.com/SDhawan25/status/1138711613815394305
शिखर धवन को हेयरलाइन फ्रैक्चर
बता दें कि धवन के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर की शिकायत है। बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट ने यह निर्णय लिया है कि अगले 1हफ्ते के लिए शिखर धवन टीम के साथ चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक थोड़े ही दिनों में उनकी चोट ठीक हो सकती है।

हालांकि जब तक धवन पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते हैं वह जब तक अगले कुछ मैच नहीं खेल सकेंगे। लेकिन अब ये ऐलान कर दिया गया है कि जब तक शिखर धवन की चोट ठीक नहीं हो जाती उनके कवर बनकर ऋषभ पंत खेलेंगे।