भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना पहले डब्लूपीएल ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी हैं। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में 3.4 करोड़ में खरीदा हैं। ऑक्शन खत्म होने के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो कितनी खुश हैं। स्मृति मंधाना इस वक्त अपनी नेशनल टीम भारत के तरफ से खेलने साउथ अफ्रीका में हैं, जहां महिला टी20 विश्व कप का आठवां एडिशन चल रहा है।

दरअसल भारतीय टीम की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना इन दिनों साउथ अफ्रीका में है और अपनी टीम के साथ जुड़ी हुई हैं। वहीं 12 तारीख को खेला गया भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान महिला टीम से हुआ था, जिसमें स्मृति मंधाना उंगली में चोट की वजह से नहीं खेल पाई थी। हालांकि भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज कर उस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया था, जिसमें 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी जेमिमाह रोड्रिगेज का बल्ला काफी जोर से बोला था। वहीं अब उम्मीद होगी कि वो कल यानी 15 फरवरी को खेले जाने वाले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकती हैं।

वहीं कल स्मृति मंधाना लगातार टीवी पर अपनी नजर गड़ाए हुई थी। फिर जब ऑक्शन खत्म हुआ तो उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में यह साफ देखा जा सकता है कि वो कितनी खुश हैं। स्मृति को उनकी साथी खिलाड़ी बधाई भी दे रही है और साथ ही साथ गले से भी लगा रही हैं। वहीं आरसीबी ने स्मृति के अलावा भारत की स्टार गेंदबाज रेणुका सिंह को भी डेर करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर ऐसिल पैरी को इस टीम ने 1.7 करोड़ में खरीद लिया हैं। वहीं ऋचा घोष पर भी बैंगलोर ने 1.9 करोड़ रुपए खर्च किए हैं और टीम में शामिल किया हैं।
Reactions of Smriti Mandhana and whole Indian team 🔥🔥🔥#WPLAuction pic.twitter.com/zHnzwVVPDd
— Asheesh (@Asheesh00007) February 13, 2023
WPL ऑक्शन में आरसीबी ने अपनी टीम में जो 18 खिलाड़ियों को शामिल किया है, वो कुछ इस तरह से हैं। स्मृति मंधाना (3.4 करोड़ रुपये), सोफी डिवाइन (50 लाख रुपये), एलिस पेरी (1.7 करोड़ रुपये), रेणुका सिंह (1.5 करोड़ रुपये), ऋचा घोष (1.9 करोड़ रुपये), एरिन बर्न्स (30 लाख रुपये), दिशा कसाट (10 लाख रुपये), इंद्राणी रॉय (10 लाख रुपये), श्रेयंका पाटिल (10 लाख रुपये), कनिका आहूजा (35 लाख रुपये), आशा शोभना (10 लाख रुपये), हीथर नाइट (40 लाख रुपये), डेन वैन नीकेर्क (रुपये) 30 लाख), प्रीति बोस (30 लाख रुपये), पूनम खेमनार (10 लाख रुपये), कोमल जंजाद (25 लाख रुपये), मेगन शुट्ट (40 लाख रुपये), सहाना पवार (10 लाख रुपये)। वहीं बैंग्लोर ने अपना 10 लाख रुपए बचाते हुए 8 खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर लिया हैं। वहीं 4 मार्च से शुरू होने जा रही पहली विमेंस प्रीमियर लीग में पैनी नजर स्मृति मंधाना पर ही होगी, तो ये देखने वाली बात होगी कि वो अपनी टीम के लिए पैसा वसूल प्रदर्शन कर पाती है या नहीं।