भारतीय टीम के रन मशीन कहे जाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली का पूरा फोकस इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जीत हासिल करने पर होगी। भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए विराट ने अपनी टीम को फाइनल में तो पहुंचाया था, मगर न्यूजीलैंड के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा था और टीम इंडिया इस ट्रॉफी से बस एक कदम दूर रह गई थी। वहीं एक बार फिर से टीम इंडिया को आज मौका मिला है कि वो इस चैंपियनशिप के फाइनल को जीत कर अपने पिछले हार को भूल जाए। इसकी जिम्मेदारी सबसे ज्यादा विराट कोहली पर होगी। वहीं विराट कोहली का बल्ला इस मैच में चलता है तो कई रिकॉर्ड बी उनके नाम हो जाएंगे।

दरअसल अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट का बल्ला गरजता है तो सबसे पहले तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में अपना 2000 रन पूरा करेंगे। वो इस किर्तिमान से बस 21 कदम दूर हैं। इसके बाद अगर वो इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 170 रन बना लेते है तब वो भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को रन के मामले में पीछे छोड़ देंगे। सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में 8586 रन बनाए है। वहीं विराट कोहली अभी तक 8416 रन बनाए है 108 मैचों में। ऐसा करने पर विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय बल्लेबाजों की सूची में टॉप-5 में पहुंच जाएंगे। इस मामले में टॉप पर सचिन तेंदुलकर, फिर राहुल द्रविड़, तीसरे पर सुनील गावस्कर और चौथे पर वीवीएस लक्ष्मण हैं।

इसके बाद विराट कोहली अपने हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। विराट कोहली अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48.26 की औसत से 24 मैचों में 1979 रन बनाए हैं। वहीं द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर में 2166 रन बनाए थे। वहीं अगर विराट दोनों इनिंग मिलाकर 188 रन बना लेते हैं, तो फिर विराट द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे। इसके बाद आता है नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग सबसे आगे हैं। उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा 18 पारियों में 731 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर फिलहाल है मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर। उन्होंने भी 14 पारियों में 658 रन बनाए हैं। वहीं विराट अगर फाइनल मुकाबले में 112 रन बना लेते है तो वो रिकी पोंटीम को भी पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल वो ऑकआउट मैचों में 620 रन बना चुके हैं।

तो विराट कोहली का प्रदर्शन लंदन के ओवल मैदान पर कैसा होता है,यह देखने वाली बात होगी। मगर इतना तय है कि अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना है तो विराट का बल्ला भी चलता होगा क्योंकि वो इस वक्त भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो कि इंग्लैंड में खेले हैं।