कल राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच एक अहम मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को राजस्थान ने एक रिकॉर्ड जीत हासिल कर ली और इस जीत के हीरो रहे 21 साल के यशस्वी जैयसवाल। यशस्वी ने कल 48 गेंदों पर 13 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 98 रन बनाए और टीम को 35 गेंद और 9 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं जायसवाल की इस यशस्वी पारी की पूरे देश-विदेश में चर्चा हो रही है और कई महान खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई भी दी हैं। इस पारी के दम पर उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

कल यशस्वी जायसवाल ने एक तूफानी पारी खेलते हुए 48 गेंदों पर नाबाद 98 रन बनाए, जिसमें की उन्होंने अपना अर्धशतक मात्र 13 गेंदों पर ही पूरा कर लिया और साथ ही साथ आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यशस्वी से पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल और पैट कमिंस के नाम था, जिन्होंने 14-14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। इस रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी के लिए उन्हें विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी ने बधाई दी और अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाकर उन्हें शाबाशी दी। उन्होंने लिखा इस तरह की बल्लेबाजी इन दिनों मैने पहली बार देखा।क्या हुनर हैं। 360 डिग्री खिलाड़ी सूर्य ने लिखा क्या एंटरटेनर हैं, स्पेशल।

वहीं केएल राहुल ने भी यशस्वी की तारीफ की और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक हैट्स ऑफ वाला गिफ लगाया। राहुल के अलावा महान पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी यशस्वी की तारीफ में लिखते हुए बीसीसीआई को कहा कि अब इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में लिया जाए। केकेआर के ऑफिशियल अकाउंट ने भी ट्वीट के जरिए यशस्वी की तारीफ की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन में 4 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है, जोकि किसी भी खिलाड़ी द्वारा इस सीजन में सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अवार्ड हासिल किया हैं।

वहीं अब वो ऑरेंज कैप की रेस में भी तीसरे से दूसरे पोजिशन पर पहुंच गए हैं। पहले स्थान पर अभी भी फॉफ डु प्लेसिस अपनी जगह कायम किए हुए हैं। तो इस सीजन में जिस तरह से यशस्वी जायसवाल खेल रहे हैं, वैसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वो भारतीय टीम में कब तक अपनी जगह बना पाते हैं।