रविवार को आईपीएल का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। जहां पर राजस्थान की तरफ से खेलते हुए भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। युजवेंद्र चहल ने इस मैच में चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर चार विकेट चटकाए। जिसमें मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रुक जैसे बड़े प्लेयर के विकेट शामिल थे। चहल ने सबसे पहले पारी के सातवें ओवर में ब्रुक को आउट किया और इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किए। वो ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी है।

टी20 क्रिकेट में चहल भारत के लिए अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। उनके बाद इस लिस्ट में रवि अश्विन है, जिनके नाम 288 विकेट है। चहल ने 265 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। वहीं आईपीएल में भी चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए है। चहल के नाम अब आईपीएल के 132 मैचों में 170 विकेट हो गए है। चहल के बाद अमित मिश्रा 166 विकेट के साथ दूसरे सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने वाले स्पिनर है। वहीं आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड डीजे ब्रावो के नाम है जिन्होंने 183 विकेट झटके है। जबकि दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा है जिनके नाम भी 170 विकेट है और चहल के पास अब मौका है मलिंगा के पछाड़ने का।

वहीं वर्ल्ड में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के डीजे ब्रावो के नाम है। जो दुनिया के एकमात्र गेंदबाज है, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट लिए है। ब्रावो के नाम 558 मैचों में 615 विकेट दर्ज है। इसके बाद दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान है, जिनके नाम 392 मैचों में 530 विकेट दर्ज है। वहीं मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए जोस बटलर 54 रन, यशस्वी जायसवाल 54 और कप्तान संजू सैमसन 55 रन की तूफानी बैटिंग की बदौलत 20 ओवर में 205 रन बनाए, जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 138 रन ही बना पाई।