युजवेंद्र चहल ने मंगेतर धनश्री संग लिए सात फेरे,तस्वीर शेयर कर युवी ने वाइफ के लिखा खास मैसेज - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

युजवेंद्र चहल ने मंगेतर धनश्री संग लिए सात फेरे,तस्वीर शेयर कर युवी ने वाइफ के लिखा खास मैसेज

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं।

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस जोड़ी ने गुरूग्राम में 22 दिसंबर के दिन सात फेरे लिए हैं। दोनों की शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। धनश्री वर्मा और युवी दोनों ने ही अपनी शादी की फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। वैसे फैंस दोनों की इन तस्वीरों पर खूब कमेंट करने में जुटे हुए हैं। 
1608707128 2
चहल ने इंस्टा पर शादी के बारे में अपने फैन्स को जानकारी देते हुए फोटो शेयर करके इसके कैप्शन में लिखा, हमने किसी मोड़ पर एक साथ सफर शुरू किया और पाया कि हम हमेशा साथ रहेंगे क्योंकि धनश्री ने युजवेंद्र को हमेशा और उसके आगे भी साथ रहने का वादा किया है।

गौरतलब है आईपीएल 2020 के लिए दुबई जाने से पहले चहल ने धनश्री वर्मा के साथ सगाई कर ली थी। तब भी इस जोड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए सभी को यह बताया था। वहीं आईपीएल के दौरान धनश्री वर्मा दुबई पहुंची थी। तब कोरियोग्राफर धनश्री आरसीबी टीम को सपोर्ट करती हुई नजर आई थी। 
1608707210 3
बता दें यजुवेंद्र चहल की वाइफ यूट्यूबर हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो साझा करती रहती हैं। इतना ही नहीं उनके वीडियो को लोग बहुत पसंद करते हैं। दरअसल धनश्री वर्मा  डांसर और कोरियोग्राफर है और वह खुद की डांस कंपनी चलाती हैं। 
1608707252 4
वहीं युजवेंद्र चहल की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेले गई लिमिटेड ओवर क्रिकेट सीरीज में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके अलावा उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। 
1608707411 5
इस कारण गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस भारत आ गए। इतना ही नहीं भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 सीरीज जीतने में सफल रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 − 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।