उत्तर प्रदेश में बागपत जिले में जहरीली शराब पीने से दो दिनों के अंदर पांच लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार को जिले के चांदीनगर थानाक्षेत्र के चमरावल गांव में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद गांववालों ने काफी हंगामा किया। मामला बढ़ता देख प्रशासन ने जांच का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत करवा दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि श्याम लाल बुधवार रात को शराब पीकर घर आया था। गुरुवार सुबह चार बजे उसकी मौत हो गई। गांव वालों की जहरीली शराब पीने की आशंका पर प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। ग्रामीणों ने श्यामलाल (43) की मौत शराब के जहरीली होने के चलते होने की आशंका जताते हुए हंगामा किया।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो दिन में गांव में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक का पोस्टमार्टम होना चाहिए और अवैध शराब की बिक्री कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हंगामे की सूचना पर स्थानीय पुलिस अफसरों के साथ मौके पर पहुंचीं जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने ग्रामीणों की बात मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच कराने की बात कहकर उन्हें शांत कराया।
जिलाधिकारी गौतम ने कहा, ‘‘अभी घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कहा जा सकेगा कि मौत की वजह क्या थी। गांव के श्यामलाल नाम के ग्रामीण की शराब पीने से मौत की सूचना आई है।’’ उन्होंने श्यामलाल के परिजनों के बयान के हवाले से बताया कि श्यामलाल के पुत्र का कहना है कि उसके पिता रोज शराब पीते थे, देर रात श्यामलाल के पेट में दर्द होने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि किसी ग्रामीण ने मीडिया को गांव में 24 घंटे में पांच लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हालांकि प्रशासन के पास अभी तक किसी भी स्रोत से इस तरह की जानकारी नहीं मिली है। जांच दल इसकी जांच कर रहा है।