खुलेआम अतीक अहमद की हत्या के बाद से उत्तर प्रदेश में डर का माहौल देखा जा रहा है, केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार भी अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रही है। इसी बीच देखा जाए तो प्रयागराज में शनिवार रात पुलिस की मौजूदगी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं इस हत्याकांड पर अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया आई है।

अतीक से हमदर्दी दिखा रहे ओवैसी ?
सूत्रों के अनुसार ओवैसी यूपी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार कानून के हिसाब से नहीं, बल्कि बंदूक के बल पर चल रही है। आगे बता दें ओवैसी ने कहा कि इससे लोगों का संविधान के प्रति विश्वास कम होगा और इस घटना की निंदा करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं। मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा, ‘पाकिस्तान से आए आतंकियों को भी हमने कोर्ट के जरिए सजा दी है। कल हुई हत्या को देखकर संविधान में आस्था रखने वाला भारत का हर नागरिक आज अपने आप को कमजोर मान रहा है।
कल हुई यह घटना हैरान कर देने वाली है। आप देखें कि वह किस तरह से अपने हथियार का इस्तेमाल करता है, कैसे वह एक पेशेवर अपराधी की तरह इसका इस्तेमाल कर रहा है। मैंने आत्मरक्षा के लिए हथियार चलाना भी सीखा है। फायरिंग करते समय उसका हाथ भी नहीं चल रहा है। ये लोग पेशेवर हैं’। हालांकि, ये भी लाहा जा रहा है कि आखिर ओवैसी अतीक को लेकर हर्मदर्दी दिखा रहे है।