गणतंत्र दिवस की परेड के बीच, बदली रहेगी लखनऊ की यातायात व्यवस्था - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

गणतंत्र दिवस की परेड के बीच, बदली रहेगी लखनऊ की यातायात व्यवस्था

गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जोरो पर है। गणतंत्र दिवस की परेड के मद्देनजर मंगलवार को परेड का रिहर्सल भी होना है। रिहर्सल परेड सुबह आठ बजे से चारबाग बाल विद्या मंदिर के बाहर से शुरू होगी और बर्लिंगटन,विधानसभा मार्ग से हजरतगंज महात्मा गांधी मार्ग के रास्ते होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम से समाप्त होगी।

गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जोरो पर है। गणतंत्र दिवस की परेड के मद्देनजर मंगलवार को परेड का रिहर्सल भी होना है। रिहर्सल परेड सुबह आठ बजे से चारबाग बाल विद्या मंदिर के बाहर से शुरू होगी और बर्लिंगटन, विधानसभा मार्ग से हजरतगंज महात्मा गांधी मार्ग के रास्ते होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम से समाप्त होगी। इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान सामान्य वाहनों को दूसरे मार्ग से गुजरना होगा। यह जानकारी शनिवार शाम डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने दी। 
बता दें हुसैनगंज चौराहे के आस पास की यातायात व्यतवस्था में बदलाव हुसैनगंज से सिंचाई भवन सदर की ओर से वाहन बर्लिंगटन चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन उदयगंज सदर तिराहे से योजना भवन और लालबत्ती चौराहे के रास्ते जा सकेंगे वेकिन कैसरबाग चौराहे से वाहन हुसैनगंज की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन लाटूश रोड, बांसमंडी अथवा परिवर्तन चौक के रास्ते जाएंगे।
इधर से नहीं जा सकेंगे
आइटी चौराहा, कैसरबाग और चौक से आने वाले वाहन केडी सिंह स्टेडियम रोड के रास्ते हजरतगंज।
प्रेस क्लब तिराहा से डीएम आवास, हिंदी संस्थान की ओर।
चिरैयाझाली एवं मोतीमहल लान तिराहा से स्टेट बैंक मुख्य शाखा के रास्ते केडी सिंह स्टेडियम।
चौक से आने वाले वाहन डालीगंज पुल चौराहे से सीडीआरआइ से आगे नहीं जा सकेंगे।
महानगर, निशातगंज की ओर से आने वाली सिटी और रोडवेज बस सिकंदरबाग के रास्ते हजरतगंज की ओर।
गोमतीनगर से आने वाली सिटी और रोडवेज बस सिकंदरबाग चौराहे से हजरतगंज की ओर।
चारबाग से आने वाली रोडवेज, सिटी बसें, स्टेशन रोड के रास्ते हजरतगंज की ओर।
कैसरबाग से आने वाली रोडवेज, सिटी बसें रायल होटल, हुसैनगंज की ओर।
इधर से जा सकेंगे
परिवर्तन चौक के कैसरबाग अथवा क्लार्क अवध तिराहा से चिरैयाझील, बैकुंठधाम एवं हनुमान सेतु के रास्ते।रिवर्तन चौक से चाइना बाजार एवं निशातगंज केक रास्ते।
चिरैयाझील तिराहा, लक्ष्मण मेला बंधा रोड, संकल्प वाटिका एवं हनुमान सेतु रास्ते।
संकल्प वाटिका से बांए बैकुंठधाम तिराहा, गाधी सेतु, गोल्फ क्लब, बंदरिया बाग के रास्ते।
गोल्फ क्लब, बंदरिया बाग, लालबत्ती, कैंट या समतामूलक, पेपर मिल तिराहा, हनुमान सेतु और परिवर्तन चौक के रास्ते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।