UP Election Result: रुझानों में BJP ने बनाई बढ़त, टिकैत बोले- देश की जनता नाराज, कुछ तो दिखेगा असर - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

UP Election Result: रुझानों में BJP ने बनाई बढ़त, टिकैत बोले- देश की जनता नाराज, कुछ तो दिखेगा असर

भारत के सियासी रण में आज बड़े बदलाव होने की संभावना है, उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में आज विधानसभा चुनाव परिणामों के लिए मतगणना जारी है।

भारत के सियासी रण में आज बड़े बदलाव होने की संभावना है, उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में आज विधानसभा चुनाव परिणामों के लिए मतगणना जारी है। उत्तर प्रदेश में शुरूआती रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बन रही है। यूपी में योगी उपयोगी साबित होते नजर आ रहे हैं, इस बीच भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत ने बिना नाम लिए केंद्र की भाजपा सरकार को घेरते हुए निशाना साधा है। 
राकेश टिकैत ने साधा BJP पर निशाना 
टिकैत ने कहा कि देश की जनता इनसे नाराज है, कुछ असर तो दिखाई देगा। एक मीडिया चैनल से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि “ये चोर भी हैं, बईमान भी और ये गुंडे भी हैं। हम यही कह रहे थे कि आप अपनी मर्जी से वोट करें। देश की जनता इनसे नाराज है और यह नहीं जीतेंगे।  कुछ असर तो दिखेगा ही।  उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि ‘ये जिला पंचायत चुनाव की तरह बेईमानी करेंगे। ये पहले ही कह रहे हैं कि हम ही जीतेंगे।’ 
परिणामों पर किसान आंदोलन का होगा असर?
केंद्र सरकार द्वारा लाये गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ पंजब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सहित कई राज्यों के किसानों ने बड़ी संख्या में आंदोलन किया था। लगभग एक साल तक चले इस आंदोलन के बाद केंद्र सरकार ने इन्हे रद्द कर दिया था। इसके साथ ही केंद्र  द्वारा किसानों को एमएसपी को लेकर भी जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया था। बता दें कि इस किसान आंदोलन में बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने अहम भूमिका निभाई थी। बात करें इस आंदोलन के असर की तो पश्चिमी यूपी में इस आंदोलन का प्रभाव देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।