पीएम मोदी की टिप्पणी पर भड़के अखिलेश, कहा - साइकिल का अपमान देश का अपमान है - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

पीएम मोदी की टिप्पणी पर भड़के अखिलेश, कहा – साइकिल का अपमान देश का अपमान है

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा का सत्ता से हटना तय है। उन्होंने कहा कि भाजपा जमीन खो रही है।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि साइकिल का अपमान देश का अपमान है। अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस भाषण पर टिप्पणी करते हुए यह बात कही है जिसमें मोदी ने कहा था कि अहमदाबाद में हुए बम धमाकों में उसके साजिशकर्ताओं ने साइकिलों में बम लगाए थे और समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह भी साइकिल ही है।
पीएम का बयान देश का अपमान है – अखिलेश 
अखिलेश यादव ने कहा कि साइकिल गरीब आदमियों की आजीविका का सहारा है और प्रधानमंत्री का इस तरह का बयान ऐसे लोगों का अपमान है जो इसे आने जाने के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।अखिलेश यादव ने कहा कि साइकिल की मदद से किसान समृद्धि के रास्ते तलाशता है और इसी साइकिल पर हम अपनी बच्चियों को स्कूल छोड़कर आते हैं तथा आने जाने का वह साधन है जिसे आम आदमी अपने लिए एक विमान मानता है। यह ग्रामीण भारत के लिए गर्व की बात है और इसका अपमान कर प्रधानमंत्री ने पूरे राष्ट्र का अपमान किया है।

भगवा पार्टी पूरी तरह से हार जाएगी – सपा प्रमुख 
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा का सत्ता से हटना तय है। उन्होंने कहा कि भाजपा जमीन खो रही है और जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव आगे बढ़ेंगे और आजमगढ़, बलिया, मिर्जापुर और सोनभद्र के लोग वोट देंगे और भगवा पार्टी पूरी तरह से हार जाएगी।
किसान भाजपा माफ नहीं करेंगे – अखिलेश
उन्होंने कहा कि हमने पहले दो चरणों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और यहां तक कि रविवार को तीसरे चरण में भी सपा गठबंधन बाकी सभी से आगे है।सपा प्रमुख ने कहा कि किसान उन्हें माफ नहीं करेंगे। भाजपा ने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी होगी। किसानों से पूछें कि सच्चाई क्या है। भाजपा ने किसानों के हित में नहीं बल्कि चुनाव को देखते हुए विवादास्पद कृषि कानून विधेयक वापस ले लिए है।

झूठे वादे करने में भाजपा की कोई बराबरी नहीं कर सकता – सपा प्रमुख  
अखिलेश ने भाजपा नेताओं को झूठा बताया और कहा कि झूठे वादे करके कोई भी उनकी बराबरी नहीं कर सकता।टैबलेट के मुफ्त वितरण को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को लैपटॉप और टैबलेट चलाना नहीं आता है।उन्होंने कहा कि योगी ने युवाओं और नौकरी के इच्छुक लोगों के लिए कुछ नहीं किया। 

योगी और BJP सरकार पर जमकर बरसे ओवैसी, बोले- मेरी आवाज दबाने के लिए गोलियां चलाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।