बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे जैसी कई विकास परियोजनाओं को अमली जामा पहनाने की उनकी पार्टी की सरकार ने तैयारी की थी लेकिन उस समय कांग्रेस सरकार ने अड़ंगा लगाकर असहयोग किया था। उन्होंने जेवर हवाई अडडे का चुनाव के समय शिलान्यास किये जाने पर सरकार की नीयत और नीति पर शक जताया हैं ।
कांग्रेस सरकार ने अड़ंगा लगाकर असहयोग किया – मायावती
जेवर हवाई अडडे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उदघाटन किये जाने के बाद मायावती ने ट्वीट किया, ”बसपा सरकार गौतमबुद्ध नगर के जेवर क्षेत्र में ताज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एवं विमानन केंद्र तथा नोएडा से बलिया तक 8-लेन की गंगा एक्सप्रेस-वे आदि परियोजनाओं की मार्फत उत्तर प्रदेश में रोजगार एवं विकास को नया आयाम दे रही थी, लेकिन पूरी तैयारी के बावजूद कांग्रेस सरकार ने अड़ंगा लगाकर असहयोग किया।”

भाजपा सरकार चुनाव देखकर कर रही है शिलान्यास – मायावती
उन्होंने कहा ,”पहले सपा एवं अब भाजपा सरकार का कार्यकाल गुजरने के लगभग एक दशक बाद इन महत्त्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, जबकि विकास के ऐसे कामों को समय से शुरू होकर पूरा भी हो जाना चाहिए था। किन्तु अब चुनाव के समय इसकी नींव रखे जाने पर सरकार की नीयत एवं नीति पर शक उठना स्वाभाविक है।”

बसपा उत्तर प्रदेश के समग्र विकास की समर्थक रही है – मायावती
बसपा नेता ने कहा, ”साथ ही, बिना उचित मुआवजा एवं पुनर्वासन के भूमि अधिग्रहण के प्रति माननीय अदालत ने भी नाराजगी जाहिर कर इस सम्बंध में कड़े निर्देश दिए हैं। सरकार चाहे किसी की हो, बसपा उत्तर प्रदेश की गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन एवं पलायन से मुक्ति की हमेशा पक्षधर एवं प्रदेश के समग्र विकास की समर्थक रही है।”

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौतमबुद्धनगर के जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे का उदघाटन किया है।