उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद संभालते ही योगी आदित्यनाथ फुल एनर्जी के साथ अपने काम में जुट गए हैं। बीजेपी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया है। योगी सरकार ने कोरोना काल से शुरू की गई फ्री राशन योजना को तीन महीने के लिए और बढ़ाने का ऐलान किया है।
कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस फैसले का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक में हमने मुफ्त राशन योजना को अगले 3 महीने तक बढ़ाने का फैसला किया है जो मार्च में समाप्त होने वाली थी।
उन्होंने बताया कि सरकार ने अब इस योजना को जारी रखते हुए इसकी अवधि को जून तक के लिये बढ़ने का निर्णय किया है। योगी ने कहा कि लाभार्थी परिवार को दाल, रिफांइड तेल और नमक देने की इस योजना से 15 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा।
3,270 करोड़ खर्च करेगी सरकार
बैठक के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, आज पहली कैबिनेट बैठक में हमने मुफ्त राशन योजना को अगले 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है। इसके लिए सरकार 3,270 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इससे 15 करोड़ लोगों फायदा पहुंचेगा।

कैबिनेट बैठक से पहले लोक भवन पहुंचे उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि योगी 2.0 की आज पहली कैबिनेट बैठक है और आज की इस बैठक में संभव है कि कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा और विभागों के वितरण को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है।