ईडी ने आज के दिन यूपी के मशूह गैंगस्टर विकास दुब की सारी संपत्ति जब्त कर ली है। इस विकास दुबे यूपी में आतंक मचा रखा था और बेनामी संपत्त अपने रिश्तेदारों के नाम पर खरीद रखी थी।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि दुबे(Dubey) की 10 crore रुपये की संपत्ति को जब्त कर ली है। जिसके चलते कथित तौर पर जयकांत के नाम पर थी । हालांकि, जो दुबे का बहुत करीबी था। गौरतलब है कि यह सारी संपत्तियां कानपुर और आसपास के इलाकों में मौजूद है। लेकिन जब तलाशी अभियान के दौरान ईडी को दुबे की 28 से अधिक अवैध संपत्तियां मिली है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मशूहर गैंगस्टर दुबे((Dubey)) अपनी पत्नी ऋचा दुबे, बहन और रिश्तेदारों और सहयोगियों के नाम जमीन पर कब्जा करता था। विकास दुबे, 3 जुलाई, 2020 के बिकरू उग्रवादी हिंसा का मुख्य आरोपी था । हालांकि, जिसमें उसके घर पर छापा मारने गए आठ पुलिसकर्मियों की उसने और उसके सहयोगियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।