कल योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करने के बाद से तमाम साथी लगातार मुझे उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं. सभी बातों पर गंभीरता से विचार कर मैंने निर्णय लिया है कि वे जहाँ से भी आगामी विधान सभा चुनाव लड़ेंगे, मैं निश्चित रूप से उनके विरुद्ध चुनाव लडूंगा. pic.twitter.com/41zhECPKXP
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 14, 2021
पूर्व आईपीएस ठाकुर ने कहा कि योगी ने अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में तमाम अलोकतांत्रिक, अराजक, दमनकारी, उत्पीड़नात्मक तथा विभेदकारी कार्य किए। वे इनके विरोध में चुनाव लड़गे। उन्हें जितने भी वोट आयें पर वे यह अवश्य सुनिश्चित कर देंगे कि योगी द्वारा आदर्श संहिता का पूर्ण वास्तविक अनुपालन किया जाए।