UP विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बने रमापति शास्त्री, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दिलाई शपथ - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

UP विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बने रमापति शास्त्री, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दिलाई शपथ

रमापति शास्त्री के इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। शास्त्री आठवीं बार विधायक होकर 18वीं विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर निर्वाचित हुए है।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बीजेपी के वरिष्ठ विधानसभा सदस्य रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। रमापति शास्त्री के इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। शास्त्री आठवीं बार विधायक होकर 18वीं विधानसभा में  प्रोटेम स्पीकर निर्वाचित हुए है। 
रमापति शास्त्री 28 तथा 29 मार्च को विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। रमापति शास्त्री के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वरिष्ठ विधायकों बीजेपी के सुरेश कुमार खन्ना, सुरेश खन्ना, जय प्रताप सिंह, फतेह बहादुर सिंह व रामपाल वर्मा के साथ ही समाजवादी पार्टी के माता प्रसाद पाण्डेय को भी प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। 

उत्तर प्रदेश : हार के बावजूद नहीं घटा केशव प्रसाद का कद, भाजपा की नज़र में आज भी बड़े नेता है मौर्य

यह सभी 28 तथा 29 मार्च को विधायकों को विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाएंगे। गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी बीजेपी के वरिष्ठ विधायक शास्त्री को राज्यपाल द्वारा प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।