प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक के गुर्गों के यहां बुलडोजर चलाया जा रहा है। सबसे पहले पुलिस-प्रशासन और पीडीए की टीम खालिद जफर अहमद के घर पहुंची है। खालिद जफर के घर पर पीडीए का बुलडोजर चल रहा है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। किसी को भी घर के पास आने की इजाजत नहीं है। बताया जा रहा कि खालिद जफर के घर पर उमेश पाल के हत्यारे छिपे थे। यही पर अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन से उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर मिले थे।
बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह का बयान

वहीं बुलडोजर पर कार्रवाई को लेकर बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने कह कि यह कानून प्रक्रिया के तहत हो रहा है। जो अवैध निर्माण किए गए हैं, उन्हीं पर यह बुलडोजर चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रुखसााना के घर पर भी आज ही पीडीए बुलडोजर चलाएगा। बताया जा रहा है कि उमेश की हत्या में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार रुखसाना के नाम पर है। इसी को लेकर बुलडोजर कार्रवाई की जद में रुखसाना भी है। दरअसल, धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी-मसारी कालिंदीपुरम में रुखसाना का घर है। घटना में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार भी रुखसाना के नाम पर है।