उत्तर प्रदेश के लखमीपुर में कुछ समय पहले ही एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां दो सगी नाबालिग बहनों की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली थी।इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।हादसे में एक बड़ा खुलासा हुआ है बताया जा रहा है कि लड़कियों का रेप करने के बाद गाला दबाकर उन्हें पेड़ से लटका दिया था।
इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम होने के बाद की गई। रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि पहले की लड़कियों को गाला दबाने के बाद उहने पेड़ से लटकाया गया था।मृतकों के परिवार वालों का कहना है कि मामले में अच्छी तरह से छानबीन होनी चाहिए और उनको इंसाफ भी मिलना चाहिए। और आरोपियों को फांसी मिलनी चाहिए।

लखीमपुर में एसपी ने कहा, उन्होंने बताया कि इसमें शामिल चार लोगों के आलावा मदद करने वाले दो और लोग शामिल थे।इस घटना में पूरे छह लोग शामिल थे। जिनको हमने हिरासत में ले लिया है, और उन्हें जेल लेकर जाया जा रहा है।