लखीमपुर हिंसा मारे गए चौथे किसान का हुआ अंतिम संस्कार, परिजनो की मांग पर दुबारा से हुआ था पोस्टमॉर्टम - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लखीमपुर हिंसा मारे गए चौथे किसान का हुआ अंतिम संस्कार, परिजनो की मांग पर दुबारा से हुआ था पोस्टमॉर्टम

केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में मारे गए चौथे किसान गुरविंदर सिंह तीन बाद का बुधवार सुबह-सुबह अंतिम संस्कार किया गया।

केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में मारे गए चौथे किसान गुरविंदर सिंह तीन बाद का बुधवार सुबह-सुबह अंतिम संस्कार किया गया। मंगलवार की देर रात को गुरविंदर के शव का दोबारा पोस्‍टमार्टम कराया गया।परिवारवालों ने दोबारा पोस्‍टमार्टम की मांग करते हुए अंतिम संस्‍कार करने से इनकार कर दिया था। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के मनाने के बाद देर रात गुरविंदर का दोबारा पोस्टमॉर्टम किया गया था। 
1633496112 hinsa 1
बता दें कि  गुरविंदर सिंह कि मंगलवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आयी थी। परिजनों ने रिपोर्ट गलत बताया और फिर से पोस्टमॉर्टम की मांग की थी और अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। इसके बाद गुरविंदर के शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम किया गया। बता दें कि मंगलवार को  लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन के दौरान तेज रफ्तार एसयूवी से कथित तौर पर कुचले गये चार किसानों में से तीन का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। 
मृतक के परिजनों ने प्रशासन पर लगाए आरोप 
किसान आंदोलन समर्थक पंजाबी फिल्म कलाकार सोनिया मान ने मृतक परिजनों की ओर से मीडिया के समक्ष पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिखाते हुए आरोप लगाया कि “पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिखा है कि इन्हें गोली नहीं लगी, जबकि गोली उनके कान के पास लगी और इससे उनकी मृत्यु हुई है। झूठी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने वाले डॉक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।