लखनऊ: केजरीवाल बोले- 75 सालों से राजनैतिक दलों ने जानबूझकर सरकारी स्कूल ठीक नहीं किए, अब ये नहीं चलेगा - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लखनऊ: केजरीवाल बोले- 75 सालों से राजनैतिक दलों ने जानबूझकर सरकारी स्कूल ठीक नहीं किए, अब ये नहीं चलेगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) पर एक साथ जोरदार निशाना साधा।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है, ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तरफ से चुनावी तैयारियों को धार देने में लगे हुए है। इसी कड़ी में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) पर एक साथ जोरदार निशाना साधा।  
हमें मौका दे दीजिए, हम करके दिखाएंगे 
उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में एक ने कब्रिस्तान बनवाया तो दूसरे ने सिर्फ श्मशान बनवाए। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें मौका दे दीजिए, हम स्कूल और अस्पताल बनवाएंगे। केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “पिछले 5 साल में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सिर्फ श्मशान घाट बनवाएं और ना केवल श्मशान घाट बनवाए, बल्कि बड़ी संख्या में लोगों को वहां पहुंचाया। कोरोना के दौरान सबसे खराब व्यवस्था उत्तर प्रदेश में हुई थी।” 
हम शिक्षा को लेकर बाबा साहब का सपना पूरा नहीं कर पाए, लेकिन  
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम शिक्षा को लेकर बाबा साहब का सपना पूरा नहीं कर पाए, लेकिन मैं उस सपने को पूरा करूंगा। 75 साल से राजनैतिक दलों ने जानबूझकर सरकारी स्कूल ठीक नहीं किए, हमें गरीब बनाए रखा, ताकि हम वोट बैंक बने रहे, अब ये नहीं चलेगा। 
मैं योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित करता हूं कि दिल्ली आकर जहां चाहें वहां स्कूल देख लें, योगी जी तुमसे न हो पायेगा। योगी जी के कार्यकाल में 8-8 घंटे बिजली काटी जा रही है। अगली बार 12 घंटे बिजली कटेगी. हम दिल्ली में 24 घंटे मुफ्त बिजली देते हैं।”  
18 साल से ऊपर की हर महिला के अकाउंट में 1000 रुपये डलवा रहे हैं
केजरीवाल ने बड़ा करते हुए कहा, “दिल्ली में 18 साल से ऊपर की हर महिला के अकाउंट में 1000 रुपये डलवा रहे हैं। इसको लेकर सभी दल मुझे गालियां दे रहे हैं। इनको तकलीफ़ इसलिए हो रही है, क्योंकि सारा पैसा आम आदमी को मिलेगा तो ये कहां से कमाएंगे। आपने सपा, भाजपा, बसपा और कांग्रेस को मौका दिया, अब हमें भी दे दीजिए, हम कौन से बुरे हैं।” 
केजरीवाल ने मुफ्त बिजली पर ये कहा 
मुफ्त बिजली को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, “मुफ़्त बिजली देना एक चमत्कार है जो सिर्फ केजरीवाल कर सकता है। आजकल कई दल 300 यूनिट फ्री बिजली की बात कर रहे हैं, लेकिन ये फॉर्मूला सिर्फ मेरे पास है। इसलिए हमारे अलावा कोई ये काम नहीं कर सकता। 
अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के बाद मैंने ये वर मांगा कि हर देशवासी को भगवान राम का दर्शन करा सकूं। इसलिए हमने तीर्थयात्रा योजना के तहत धर्मस्थलों पर फ्री में भेजने का काम करते हैं। यूपी में हमारी सरकार आई तो हर व्यक्ति को अयोध्या या अजमेर का मुफ्त दर्शन कराने का काम करेंगे। भाजपा वाले अयोध्या जाने पर मुझे गालियां दे रहे हैं, भगवान भाजपा वालों को सद्बुद्धि दे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।