उत्तर प्रदेश के मुस्लिम युवक ने मुख्यमंत्री योगी का टैटू अपने सीने पर बनवाया - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

उत्तर प्रदेश के मुस्लिम युवक ने मुख्यमंत्री योगी का टैटू अपने सीने पर बनवाया

उत्तर प्रदेश के 23 वर्षीय मुस्लिम युवक यामीन सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टैटू अपने सीने पर बनवाया है।

उत्तर प्रदेश के 23 वर्षीय मुस्लिम युवक यामीन सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टैटू अपने सीने पर बनवाया है। सिद्दीकी का कहना है कि योगी उनके रोल मॉडल हैं। वह सीएम योगी के जन्मदिवस पर विशेष उपहार देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अपने शरीर पर योगी आदित्यनाथ का टैटू गुदवा लिया। सिद्दीकी जनपद फरुर्खाबाद और मैनपुरी के बॉर्डर पर स्थित एक गांव में रहते है। उनका फुटवियर का कारोबार है।
हिंदुओं और मुसलमानों को सभी कल्याणकारी योजनाओं का मिल रहा है लाभ 
सिद्दीकी ने कहा किटैटू बनवाने के बाद से उसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता। सिद्दीकी कहते हैं, “मेरी इच्छा योगी आदित्यनाथ से मिलने और उन्हें टैटू दिखाने की है। मेरे मन में उनके लिए बहुत प्यार और सम्मान है। उन्होंने सत्ता में आने के बाद से उत्तर प्रदेश को बदल दिया है। कोई भेदभाव नहीं है। हिंदुओं और मुसलमानों को सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।”
सिद्दीकी ने ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा ईदगाह जैसे विवादास्पद मुद्दों पर बात करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “यह अदालत को तय करना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 12 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।