आपदा का कुछ पता नहीं कब आ जाए लेकिन हर आपदा के लिए पहले से तैयार रहना चाहिए जिससे आपदा से होने वाले नुकसान से बचा जा सके। आपदा किसी भी प्रकार की हो सकती है। मानवीय आपदा और प्रकर्तिक आपदा दोनों ही आपदा किसी रूप में आ सकती है। प्राकर्तिक आपदा की तुलना में मानवीय आपदा के लिए ज्यादा सतर्क रह सकते है। मानवीय आपदा में हमें घटना और उसके होने की वजह का अनुमान होता है। जिस कारण सुरक्षा हेतु उचित साधन का प्रबंध कर सकते है। 

दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर
लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक निर्माणाधीन भवन में गुरुवार को भीषण आग लग गई।सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई। हालांकि, आग लगने के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि इमारत के निर्माणाधीन होने के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।