Noida Incident : नोएडा के कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Noida Incident : नोएडा के कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग

नोएडा से एक दर्दनाक हादसे की ख़बर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, बीते रविवार की शाम को फेज-वन थाना क्षेत्र के सेक्टर-4 में स्थित एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग लग गई थी।

नोएडा से एक दर्दनाक हादसे की ख़बर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, बीते रविवार की शाम को फेज-वन थाना क्षेत्र के सेक्टर-4 में स्थित एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग लग गई थी। घटना स्थल पर दमकल की गाड़ियों द्वारा आग पर क़ाबू पा लिया गया, हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। 
डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
दमकल विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि, घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में फंसे कुछ लोगों को दमकल कर्मियों ने सकुशल बाहर निकाल लिया। मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि रविवार शाम करीब सात बजे सेक्टर चार स्थित एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई। चौबे ने बताया कि कोचिंग सेंटर चार मंजिला है और आग इसके भूतल पर लगी।
आग ने विकराल रूप धारण कर लिया
लकड़ी के फर्नीचर में आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना पाकर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। सीएफओ ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को कोचिंग सेंटर में छुट्टी होने के कारण वहां बच्चे पढ़ने के लिए नहीं आए थे।अधिकारी ने बताया कि कोचिंग सेंटर के प्रथम तल पर तीन लोग काम कर रहे थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने आशंका जताई कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के चलते लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।