नोएडा : एक्सीडेंट के बाद मर्सिडीज में लगी आग, चालक की हुई मौत - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

नोएडा : एक्सीडेंट के बाद मर्सिडीज में लगी आग, चालक की हुई मौत

बीती देर रात को नोएडा सेक्टर-93 में एक मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। आग लगने की वज़ह से मर्सिडीज गाड़ी का चालक गाड़ी के अंदर जिन्दा जल गया जिससे उसकी मौत हो गई

नोएडा से एक भीषण दर्दनाक हादसे की ख़बर सामने आई है। दरअसल, बीती देर रात को नोएडा सेक्टर-93 में एक मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। आग लगने की वज़ह से मर्सिडीज गाड़ी का चालक गाड़ी के अंदर जिन्दा जल गया जिससे उसकी मौत हो गई, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, हादसे की जाँच में पुलिस जुटी हुई है,फिलहाल शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला है कि तेज रफ्तार के कारण एक्सीडेंट हुआ है।
गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत एल्डिको चौराहा सेक्टर 93 में एक मर्सिडीज गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। जिसमें अचानक गाड़ी के अंदर ही आग लग लगी, मर्सिडीज चालक अनुज सहरावत, जो दिल्ली के रोहिणी के रहने वाल थे, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पेड़ से टकराने के कारण आग लग गई 
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अनुज नोएडा की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते थे। देर रात तेज रफ्तार से सेक्टर-93 के एल्डिको चौराहे पर डिवाइडर के बाद एक पेड़ से टकरा गए जिसके बाद उनकी गाड़ी में आग लग गई। मामले की जांच कर रही पुलिस आसपास के सीसीटीवी को भी चेक कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।