योगी और BJP सरकार पर जमकर बरसे ओवैसी, बोले- मेरी आवाज दबाने के लिए गोलियां चलाई...हिजाब को लेकर ये कहा - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

योगी और BJP सरकार पर जमकर बरसे ओवैसी, बोले- मेरी आवाज दबाने के लिए गोलियां चलाई…हिजाब को लेकर ये कहा

उत्तर प्रदेश के सियासी संग्राम के चौथे चरण के प्रचार में आरोपों और प्रत्यारोपों का तौर तीखा हो चला है। AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब से लेकर टोपी तक पर अपनी बात रखी।

उत्तर प्रदेश के सियासी संग्राम के चौथे चरण के प्रचार में आरोपों और प्रत्यारोपों का तौर तीखा हो चला है। AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब से लेकर टोपी तक पर अपनी बात रखी। ओवैसी ने कहा कि तुम्हें  ये दाढ़ी पसंद नहीं है, मुझे कोई परवाह नहीं है, मैं दाढ़ी छोड़ूंगा। तुम्हें मेरे सिर पर ये टोपी पसंद नहीं है, मैं टोपी पहनूंगा।
 उन्होने कहा कि उनकी आवाज दबाने के लिए उन पर गोलियां बरसाई गईं पर वह बच गए। कहा कि वह अपनी कौम के हित में उनकी आवाज बनकर लोकसभा में लड़ते रहे हैं। जब तक जिंदा रहेंगे, आगे भी लड़ते रहेंगे। आवैसी रविवार को खलीलाबाद से प्रत्याशी व पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब के समर्थन में सेमरियावां के बुनकर बाहुल्य क्षेत्र बिगरामीर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। 
विधानसभा चुनाव में गरीबों-मजलूमों की आवाज को उठाने वाले का चुनाव करें
ओवैसी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में गरीबों-मजलूमों की आवाज को उठाने वाले का चुनाव करें। ऐसे आदमी को अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजें, जो आपकी आवाज विधानसभा में उठाए, जिसके समक्ष अपनी समस्या आसानी से रख सकें। कहा कि संविधान की भावना के विपरीत बनाए गए कानून तीन तलाक, सीएए और एनआरसी का उन्होंने विरोध किया। उनकी आवाज दबाने के लिए गोलियां बरसाई गईं। सपा बसपा के लोग कौम के नाम पर राजनीति करने आ गए हैं। ये दौलत के बल पर आपकी आवाज दबाना चाहते हैं।
ओवैसी ने कहा कि आपने साथ दिया तो हम 2024 में भी सभी की नींद हराम करेंगे। सपा-बसपा पर भी करारा तंज किया। जनसभा में पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब ने कहा कि वोट बंटने न दें। बसपा को दिया गया वोट बीजेपी में जाएगा। हमें मौका दें। सपा की सरकार मुफ्त में नहीं बनने देंगे। भागीदारी लेकर रहेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।