उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां विधानसभा के लिए चौथे चरण का मतदान चल रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोल रहे हैं। बाराबंकी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि “हम परिवार वाले भले नहीं हैं लेकिन हर परिवार के दर्द को समझते हैं।”
प्रधानमंत्री ने कहा, ये चुनाव न केवल यूपी के विकास के लिए बल्कि देश के लिए भी जरूरी हैं। क्षेत्रफल की दृष्टि से यूपी देश का कुल 7% हो सकता है। लेकिन अगर आप इसकी आबादी को देखें तो इसमें भारत की आबादी का 16% से अधिक हिस्सा शामिल है। यूपी के लोगों का विकास भारत के विकास को गति देता है। यूपी के लोगों की क्षमता भारत के लोगों की क्षमता को बढ़ाती है। लेकिन यूपी में कई दशकों तक वंशवादी सरकारों ने यूपी की क्षमता के साथ न्याय नहीं किया।
उन्होंने कहा कि वंशवादी चाहते हैं कि गरीब हमेशा उनके चरणों में रहें और उनके चारों ओर घूमते रहें। हम गरीबों की परवाह करते हैं और हम उनके जीवन की समस्याओं को कम करने के लिए काम कर रहे हैं। इसलिए आज यूपी का गरीब बीजेपी के साथ खड़ा है और हर दौर में बीजेपी को आशीर्वाद दे रहा है।
हम ‘परिवार वाले’ नहीं हैं लेकिन परिवारों के दर्द की है पहचान
पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा, पिछली सरकारों ने हमारी बेटियों की जरूरतों और समस्याओं से आंखें मूंद ली थीं। अगर उनमें जरा सी भी हमदर्दी होती तो क्या वे उन गुंडों को आजादी देते जो हमारी स्कूल जाने वाली बेटियों के साथ छेड़खानी करते थे? आज गुंडे जानते हैं कि सीमा पार करने पर सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा, मैं उन राजवंशों से पूछना चाहता हूं जो कहते हैं कि उनका परिवार है और परिवारों का दर्द जानते हैं, उन्होंने मुस्लिम बेटियों की परवाह क्यों नहीं की? उन्हें अपने छोटे बच्चों के साथ अपने पिता के घर लौटना पड़ा। उन्होंने परिवारों का दर्द क्यों नहीं महसूस किया? हम ‘परिवार वाले’ नहीं हैं लेकिन हम सभी परिवारों के दर्द की पहचान करते हैं क्योंकि पूरा भारत हमारा परिवार है, पूरा उत्तर प्रदेश मेरा परिवार है। आप सभी मेरे परिवार के सदस्य हैं।
यूपी चुनाव : राहुल गांधी ने लोगों से की वोट देने की अपील, कहा-एक नई व सशक्त सरकार का करें चयन
प्रधानमंत्री ने पिछली सरकारों पर उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में इतने दशकों तक जिन घोर परिवारवादियों की सरकारें रहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया। इन परिवारवादियों ने उत्तर प्रदेश के लोगों को कभी खुलकर अपना सामर्थ्य दिखाने का अवसर ही नहीं दिया।”
जाति या मजहब देखकर नहीं दी सुविधाएं
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी बहनों और बेटियों की समस्याओं को इन लोगों ने छोटा समझा, मगर हमने इन्हें छोटा नहीं समझा, इन्हें सशक्त करना हमारे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है फिर चाहे घरों में शौचालय हो, गैस कनेक्शन हो बिजली, पानी का कनेक्शन हो। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जितनी सुविधाएं हमने बहनों को दी हैं यह किसी की जाति या मजहब देखकर नहीं दी है।
उन्होंने कहा कि अगर इन योजनाओं का सबसे अधिक फायदा किसी को मिला है तो हमारी दलित माताओं, बहनों, पिछड़े समाज की माताओं बहनों और मुस्लिम समाज के बहनों को मिला है। पीएम मोदी ने दावा किया कि पांच साल पहले उत्तर प्रदेश में करीब 11,000 महिला पुलिसकर्मी थीं जबकि गत पांच साल में ही बीजेपी सरकार ने लगभग 20,000 नई बेटियों को भर्ती दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सिर्फ पुलिस में ही नहीं बल्कि सीआरपीएफ और बीएसएफ जैसे अर्धसैनिक बलों तथा सेना में भी बेटियों की भागीदारी का विस्तार किया जा रहा है।