मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव काफी रोचक होता जा रहा है। एक तरफ समाजवादी पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है। समाजवादी पार्टी में डिंपल यादव को मैनपुरी लोकसभा सीट से उतार कर अपनी स्थिति साफ कर दी है। माना जा रहा है। कि डिंपल यादव के चुनावी मैदान में उतरने के बाद सपा परिवार एकजुटता जैसी स्थिति दिखने लगी है। सपा परिवार एक हो गया है । सपा परिवार जो मैनपुरी में लोकसभा चुनाव के नामांकन के दिन तक बिखरा दिख रहा था। चुनावी प्रचार अभियान के दौरान एकदम मजबूत और सॉलिड दिख रहा है। अपने वोट बैंक को बचाने की कोशिश करता हुआ सपा परिवार को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी सामाजिक समीकरणों के सहारे मैनपुरी के रण को जीतने की कोशिश कर रही है। लेकिन अखिलेश और शिवपाल के एक हो जाने से परिस्थिति में बदलाव कर दिया है। जिसका असर नेताओं के भाषणों पर दिख रहा है। बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को मैनपुरी के करहल विधानसभा सीट में चुनावी मैदान में उतरे। अपनी पार्टी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य के लिए उन्होंने वोट मांगा। इस दौरान उनके निशाने पर शिवपाल यादव थे। सीएम योगी ने अखिलेश पर भी निशाना साधा और समाजवादी पार्टी पर भी। लेकिन तीखे तेवर शिवपाल के लिए थे। उससे पहले योगी सरकार शिवपाल से जेड सिक्योरिटी छीन कर वाई सिक्योरिटी की सुरक्षा देने की घोषणा कर चुकी थी।
शिवपाल यादव की सुरक्षा कम की गई
यूपी सरकार की ओर से पहले शिवपाल यादव की सुरक्षा कम कर दी गई। उन्हें योगी सरकार की ओर से मई 2017 में जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। अब घटाकर वाई कर दी गई। मतलब समझाया गया उन पर खतरे का जोखिम कम हुआ है। इसके बाद अखिलेश योगी सरकार पर हमला कर रहे हैं। अखिलेश कह रहे हैं कि शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा श्रेणी को कम करना आपत्तिजनक है। योगी के पेंडुलम वाले हमले पर अखिलेश ने कहा कि पेंडुलम समय के गतिमान होने का प्रतीक है। यह सबके समय को बदलने का संकेत भी देता है। यह भी कहता है कि ऐसा कुछ भी स्थिर नहीं है। जिस पर अहंकार किया जाए। शिवपाल कह रहे हैं कि अब हमारी सुरक्षा जनता करेगी। इन सबके बीच शिवपाल यादव पर सीबीआई जांच की तलवार लटकती दिखने लगी है।
शिवपाल पर लटक सकती है सीबीआई की तलवार
सीएम योगी के तीखे तेवर को देखकर माना जा रहा है कि योगी सरकार शिवपाल पर सीबीआई की जांच के आदेश दे सकती है। बता दे शिवपाल जबसे सपा परिवार के साथ मिल गए इसके बाद से ही योगी सरकार शिवपाल पर हमलावर है।

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।इसका स्वामित्व पंजाब केसरी समूह के पास है।