प्रतापगढ़ में सपा प्रत्याशी पर हुआ हमला, राजा भैया के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

प्रतापगढ़ में सपा प्रत्याशी पर हुआ हमला, राजा भैया के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए हो रहे मतदान के बीच प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट पर सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर रविवार को प्रतापगढ़ के पहाड़पुर के पास कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए हो रहे मतदान के बीच प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट पर सपा प्रत्याशी   गुलशन यादव के काफिले पर रविवार को प्रतापगढ़ के पहाड़पुर के पास कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। यादव बाल-बाल बच गए लेकिन हमले में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई।
बाद में उन्होंने हमले के लिए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को जिम्मेदार ठहराया।हालांकि राजा भैया ने कथित हमले से कोई लेना-देना होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा कुछ क्यों करूंगा और चुनाव खराब क्यों करूंगा? यह सहानुभूति पाने के लिए किया गया है। गुलशन यादव 1993 से कुंडा विधानसभा सीट से जीत रहे राजा भैया पर जोरदार हमला बोल रहे हैं।
पुलिस ने कही सब कुछ ठीक होने की बात
पुलिस का दावा है कि सब कुछ ठीक है और सुरक्षित मतदान चल रहा है। पुलिस के मुताबिक सपा प्रत्याशी की तरफ से तहरीर दी गई है और उस पर कार्रवाई की जा रही है। मतदान केंद्र के पास मौजूद रही फोर्स भागकर मौके पर पहुंची और हमलावरों को दौड़ाया। हमलावर खेतों से होते हुए भाग खड़े हुए। इस बवाल की खबर पाकर मौके पर भारी फोर्स पहुंच गई।
पांचवें चरण का मतदान जारी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों (अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा) की 61 सीटों के लिए आज वोटिंग जारी है।रायबरेली में 5वें चरण में सलोन विधानसभा में आज मतदान हो रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।