उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में कुछ समय पहले ही एक दर्दनाक हादसा सामने आया था। मामले में दो नाबालिग सगी बहनों के साथ दुष्कर्म किया गया और उसके बाद दोनों बहनों को मार डाला था। पुलिस ने छानबीन शुरु की तो 6 आरोपियों को पकड़ लिया गया। पुलिस के साथ एक आरोपी जुनैद की मुठभेड़ हुई थी उस दौरान उसके पैर में गोली लग गई।
यूपी के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी से संसद एसटी हसन ने इस मामले पर विवादित बयान देते हुए कहा कि दो दलित बहनों से गैंगरेप और उनकी हत्या करने के लिए मुस्लिम आरोपी को शरीयत के मुताबिक सजा देने की मांग कर दी। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा इतना दर्दनाक जुर्म करने की वजह से मुस्लिम आरोपियों को चौराहे पर आधा गाढ़ देना चाहिए और फिर उन्हें पत्थरों से पीटना चाहिए , एसटी हसन के इस बयान से विवाद होने के आसार दिखाई दे रहे है। आधा गाड़कर पत्थर मारकर जान लेना इस्लाम में शरीयत के मुताबिक सजा माना जाता है।

हालांकि बताया जा रहा है कि मामले में बड़ी लड़की जुनैद की दोस्त थी, उनकी थोड़े समय पहले ही जान पहचान हुई थी। इस मामले में राज्य महिला आयोग ने भी जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। योगी सरकार ने पीड़ित को सरकारी घर, नौकरी और 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।