नोएडा में यातायात सुविधाएं और होंगी बेहतर, जल्द पॉड टैक्सी, ट्राम, सिटी बस का होगा संचालन - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

नोएडा में यातायात सुविधाएं और होंगी बेहतर, जल्द पॉड टैक्सी, ट्राम, सिटी बस का होगा संचालन

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपने अधिकार क्षेत्र में विकसित हो रहे आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में हर तरह की यातायात सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपने अधिकार क्षेत्र में विकसित हो रहे आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में हर तरह की यातायात सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है और इसी के तहत मेट्रो के साथ-साथ जल्द पॉड टैक्सी, ट्राम व सिटी बस का संचालन किया जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ‘पॉड टैक्सी’ कार के आकार की होती है जो स्टील ट्रैक पर चलती है। इस टैक्सी को चलाने के लिए ड्राइवर की जरूरत नहीं पड़ती है। देश में पहली पॉड टैक्सी नोएडा में चलाने की योजना है जिसे नोएडा हवाई अड्डे से नोएडा फिल्म सिटी के बीच चलाए जाने की योजना है। 14.6 किलोमीटर के मार्ग में 12 स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है।
सिटी बस सेवा प्रत्येक सेक्टर के ब्लॉक को जोड़ेगी
अधिकारियों के अनुसार, आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में पॉड टैक्सी, मेट्रो के साथ-साथ ट्राम व सिटी बस का संचालन किया जाएगा। ट्राम और सिटी बस सेवा शुरू करने के लिए अधिकारियों ने कई शहरों का अध्ययन करना शुरू कर दिया है। इससे सेक्टर के प्रत्येक ब्लॉक से लोग कम खर्च पर बिना किसी परेशानी के गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। सिटी बस सेवा प्रत्येक सेक्टर के ब्लॉक को जोड़ेगी, वहीं ट्राम को हर 30 मीटर चौड़ी सड़क पर चलाया जाएगा। फिल्म सिटी और औद्योगिक के अलावा आवासीय सेक्टरों में भी पॉड टैक्सी को लेकर पहले ही डीपीआर बनवाई जा चुकी है।
1675073777 560385436422410
शहर के प्रत्येक 30 मीटर चौड़ी सड़क पर ट्राम चलाने की योजना
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि मेट्रो, सिटी बस सेवा और पॉड टैक्सी की योजना पर पहले से ही काम जारी है। शहर के प्रत्येक 30 मीटर चौड़ी सड़क पर ट्राम चलाने की योजना है। इसे प्रत्येक सेक्टर के ब्लॉक तक चलाने की योजना है। उन्होंने बताया कि कुछ राज्यों और देशों का अध्ययन किया गया है, जबकि कुछ जगह पर और सर्वेक्षण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पॉड टैक्सी को लेकर डीपीआर बनाई जा चुकी है। शासन के पास इसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है। अभी कुछ और देशों में पॉड टैक्सी योजना पर अध्ययन किया जाना है।
कॉरिडोर करीब 77 किलोमीटर लंबा होगा
उन्होंने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से मिले निवेश को देखते हुए शहर को तेजी से बसाने के लिए केवल सिटी बस सेवा ही नहीं बल्कि ट्राम भी चलाने की योजना है। उन्होंने बताया कि नॉएडा हवाई अड्डे से दिल्ली रेलवे स्टेशन तक मेट्रो कॉरिडोर बनाने के लिए प्राधिकरण डीपीआर तैयार करा चुका है। यह कारिडोर करीब 77 किलोमीटर लंबा होगा। मौजूदा समय में एक्वा और ब्लू लाइन मेट्रो के कॉरिडोर को लेकर सर्वेक्षण कराया जा रहा है। उसके बाद निविदा प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।