उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक सड़क का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इस वीडियो में एक शख्स मरम्मत की गई। सड़क को अपने हाथों से उखाड़ कर उसकी खराब गुणवत्ता को दिखा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद अब लोक निर्माण विभाग के काम पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
UP का वीडियो हुआ सोशल वीडियो पर वायरल
उत्तर प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।जिसमें हाथ से सड़क को उखाड़ आ जा रहा है।वायरल हो रहा ये वीडियो उत्तर प्रदेश के देवरिया का है।
सड़क की गुणवत्ता पर हुए खड़े हुए सवालिया निशान
सड़क मरम्मत के बाद ख़राब गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़े हो गए वीडियो सामने आने के बाद PWD ने उसे सड़क के कुछ हिस्से को तोड़कर उसे फिर से बनाया है।तो वहीं ठेकेदार के ख़िलाफ़ कार्यवाही का भी दावा किया जा रहा है।
पीडब्लूडी के द्वारा रिपेयर कराई जा रही सड़क
जब जाँच पड़ताल की गई तो पाया गया कि वीडियो सवलिया गंज के इकौना गाँव को जाने वाली सड़क का है।जिसे पीडब्लूडी के द्वारा अब रिपेयर कराया जा रहा है।बहरहाल वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए हैं और सौ से दो सौ मीटर तक सड़क को फिर से उखाड़ रिपेयर रहे हैं लेकिन सोचने वाली बात ये है कि बाद में सड़क को रिपेयर कराया जा रहा है ऐसी नौबत ही क्यों अब देखने वाली बात यह होगी कि ठेकेदार पर क्या कार्रवाई की जाती है।