UP By-Election: अखिलेश और शिवपाल की राहें हो गई जुदा? भतीजे ने चाचा को दिया यह बड़ा झटका... - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

UP By-Election: अखिलेश और शिवपाल की राहें हो गई जुदा? भतीजे ने चाचा को दिया यह बड़ा झटका…

अखिलेश यादव और आजम खान द्वारा खाली की गई आजमगढ़ और रामपुर की लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pardesh) में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आजम खान (Azam Khan) द्वारा खाली की गई आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) की लोकसभा सीट पर उपचुनाव (UP By-Election) होने हैं। बता दें कि आजमगढ़ सीट पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के बीच मुकाबला है, वहीं रामपुर सीट पर भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला है। यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में अखिलेश यादव के नाराज चाचा शिवपाल सिंह यादव का नाम शामिल नहीं किया गया है।  
SP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से गायब है शिवपाल यादव का नाम  
सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुलायम सिंह यादव (Mualyam Singh Yadav) समेत 40 लोगों के नाम शामिल हैं, लेकिन शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का नाम इस लिस्ट में से नदारद है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में हालही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद से चाचा-भतीजे की जोड़ी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पिछले कुछ दिनों में दोनों नेताओं के बीच का मनमुटाव जगजाहिर भी हो चुका है, अखिलेश और शिवपाल दोनों ही एक दूसरे पर नाम लिए बिना निशाना साधने लगे हैं।  
जगजाहिर हो चुका है अखिलेश और शिवपाल के बीच का मनमुटाव 
कुछ वक्त पहले शिवपाल यादव को लेकर यह कयास लगाए जाए रहे थे कि वह सत्तारूण दल भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं। हालांकि बाद में शिवपाल ने खुद इन अटकलों पर विराम लगते हुए भाजपा में शामिल होने से इंकार कर दिया था।  इसके बाद यूपी विधानसभा में शिवपाल यादव ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए बिना नाम लिए अखिलेश पर तंज कसा, इतना ही नहीं उन्होंने विधानसभा में अखिलेश के पीछे वाली सीट पर बैठने को लेकर भी आपत्ति जताई और अपनी जगह बदलने की मांग की थी। 
चाचा-भतीजे की राहें हो जाएंगी जुदा?
इस नाराजगी और मनमुटाव के माहौल के बीच अब यह स्टार प्रचारकों की यह लिस्ट आग में घी डालने का काम कर सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की इसके बाद क्या चाचा और भतीजे की राहें अलग हो जाएंगी? बताते चलें कि आजमगढ़ लोकसभा सीट अखिलेश यादव और रामपुर सीट आजम खान के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। हालांकि रामपुर सीट पर बसपा ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है, वहीं कांग्रेस ने दोनों ही सीटों पर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।    

हाथ का साथ छोड़ना हार्दिक पर पड़ रहा भारी? जानें क्यों बंद करना पड़ा कमेंट सेक्शन… जल्द मिलेगी सुरक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + thirteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।