उत्तर प्रदेश : शादी समारोह में गोलीबारी, एक की मौत दो गिरफ़्तार - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

उत्तर प्रदेश : शादी समारोह में गोलीबारी, एक की मौत दो गिरफ़्तार

एक शादी समारोह में गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा शादी स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

उत्तर प्रदेश से एक दुःखद घटना सामने आई है। जहां एक शादी समारोह में गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा शादी स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के अंतवाड़ा गांव में एक शादी समारोह में बहस के बाद गोलियां चल गईं, जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी।
नृत्य करने को लेकर हुई थी बहस 
खतौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजीव कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान 32 वर्षीय सतीश कुमार के तौर पर हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूल्हे के कुछ रिश्तेदार शादी में पहुंचे और समारोह में बज रहे गीत पर नृत्य करने को लेकर वहां कुछ लोगों के साथ उनकी बहस हो गई।
दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है
विवाद बढ़ने पर वहां गोलियां चलाई गईं, जिसकी चपेट में आने से संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एहतियाती तौर पर गांव में बल तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − seven =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।