उत्तर प्रदेश के जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे को लेकर चर्चाएं तेज है। हालांकि सरकार की ओर से इस्तीफे को लेकर इनकार कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि खटीक कल मंत्रियों की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। वहीं लोक निर्माण विभाग में बड़ी कार्रवाई के बाद मंत्री जितिन प्रसाद आज दिल्ली पहुंचेंगे।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद सभी मंत्रियों वाली मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई और मंडलीय दौरों की समीक्षा की। मंत्रियों की इस बैठक में खटीक शामिल नहीं हुए थे। बताया जा रहा है कि जलशक्ति विभाग में तबादलों और हस्तिनापुर में अपने समर्थकों पर एफआईआर लिखे जाने से राज्यमंत्री दिनेश खटीक नाराज हैं।
सूत्रों के मुताबिक, दिनेश खटीक ने सरकारी गाड़ी और सुरक्षा भी छोड़ दी है। इसके साथ ही दिनेश खटीक न तो अपने सरकारी आवास पर हैं और न ही मेरठ के हस्तिनापुर स्थित अपने निजी आवास पर हैं। दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबरों का योगी सरकार के उच्चधिकारियों ने खंडन किया है। ACS सूचना नवनीत सहगल ने इसे अफवाह करार दिया था।
जितिन प्रसाद भी हैं नाराज
वहीं लोक निर्माण विभाग में बड़ी कार्रवाई के बाद मंत्री जितिन प्रसाद भी नाराज चल रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि जितिन प्रसाद आज गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाक़ात कर सकते हैं। माना ये जा रहा है कि तबादलों पर कार्रवाई और जांच को लेकर जितिन प्रसाद, अमित शाह के सामने अपनी बात रख सकते हैं।
मंत्रियों से बोले योगी- भ्रष्टाचार की एक भी घटना बर्दाश्त नहीं
मुख्यमंत्री योगी ने कल हुई बैठक में अपने मंत्रियों से कहा कि वे अपने राज्य मंत्रियों के साथ पूरा तालमेल रखें। सरकारी बैठकों में राज्य मंत्रियों को भी शामिल करें। भ्रष्टाचार, अनियमितता की एक भी घटना बर्दाश्त नहीं है। निर्णय मेरिट के आधार पर लें। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। विपक्षी दलों को भी अहमियत देने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में निवास करते हैं। मंडलीय भ्रमण के दौरान हमें विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों से संवाद कर सुझाव लेना चाहिए।