Uttar Pradesh : हत्या और बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार पुलिसकर्मी निलंबित - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Uttar Pradesh : हत्या और बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कर्मी को एक युवती से बलात्कार और उसकी हत्या के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उसे इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कर्मी को एक युवती से बलात्कार और उसकी हत्या के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उसे इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त (प्रथम जोन) हरीश चंदर ने आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस मामले में गिरफ्तार पुलिसकर्मी और उसके एक अन्य साथी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि फेज-3 थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में दो अगस्त को एक युवती का शव फंदे से लटका मिला था। इस मामले में युवती के परिजनों ने नोएडा में तैनात एक पुलिसकर्मी आकाश और युवती के सहकर्मी अर्जुन दुग्गल सहित पांच लोगों के खिलाफ बलात्कार तथा हत्या करने का आरोप लगाया था। अपर पुलिस उपायुक्त (द्वितीय जोन) अंकिता शर्मा ने बताया कि नोएडा की एक नामी सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाली युवती खोड़ा कॉलोनी में रहती थी। युवती ने सोमवार रात को सेक्टर-71 स्थित एक होटल में ऑनलाइन कमरा बुक करवाया था।
परिजनों ने पुलिस को दिया युवती का वीडियो 
वही, मंगलवार शाम को जब युवती कमरे से नहीं निकली तो होटल के कर्मचारियों ने उसके कमरे की घंटी बजाई। जब वह बाहर नहीं निकली तो उसके परिजनों को सूचित किया गया। होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा गया तो युवती पंखे के फंदे से लटकी हुई थी। उन्होंने बताया कि होटल के कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवती अकेले आती हुई दिखाई दे रही है। उन्होंने बताया कि युवती के परिजनों ने एक वीडियो पुलिस को उपलब्ध कराया है, जिसमें वह कह रही है कि नोएडा में तैनात पुलिसकर्मी आकाश उसकी जिंदगी बर्बाद कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।