होली के त्यौहार पर उत्तर प्रदेश की सरकार प्रदेशासियों को तोहफा देने वाली है।होली पर उपभोक्ताओं को विद्युत कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा।बता दें प्रदेश सरकार ने 7 से 9 मार्च तक कटौती मुक्त निर्बाध विद्युत आपूर्ति की घोषणा की है।
आपको बता दें यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) की ओर से होली पर 7 मार्च की सांय 6 बजे से 9 मार्च को प्रातः 7 बजे तक पूरे प्रदेश में कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति से संबंधित निर्देश दिए गए हैं। यूपीपीसीएल के अध्यक्ष एम. देवराज ने कहा कि पूरे प्रदेश में इस अवधि में सबको निर्बाध बिजली प्राप्त हो इसके लिए सभी डिस्काम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी प्रबन्ध निदेशकों को निर्देशित किया गया है कि कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के लिए समस्त आवश्यक कार्यवाही