कोविड पर योगी सरकार अलर्ट, डिप्टी सीएम पाठक ने कहा- कोरोना को लेकर ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

कोविड पर योगी सरकार अलर्ट, डिप्टी सीएम पाठक ने कहा- कोरोना को लेकर ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ मंत्री बृजेश पाठक ने रविवार को कहा कि दुनिया के कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार इससे निपटने के लिये अपनी तैयारी पूरी कर रही है।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ मंत्री बृजेश पाठक ने रविवार को कहा कि दुनिया के कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार इससे निपटने के लिये अपनी तैयारी पूरी कर रही है।
Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Pathak Raised Questions On Transfers In  Health Department | UP के स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर पर खुद डिप्टी सीएम ब्रजेश  पाठक ने उठाए सवाल, ACS से ...
पाठक ने यहां कोविड को देखते हुए समीक्षा बैठक करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि दुनिया के कुछ देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से घबराने की जरूरत नहीं है।लेकिन लोगों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने जैसे एहतियाती उपायों का पालन करना चाहिए।उन्होंने कहा कि आज की बैठक में कोविड के लिये जो दिशा निर्देश उत्तर प्रदेश सरकार ने दिये हैं, उसका पालन प्रदेश के हर नागरिक को करना चाहिए।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने यूपी स्वास्थ विभाग के लिए बनाई नई योजनाएं, जाने  पूरी बात
मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने कहा कि कोविड के नये रूप को देखते लोग खुद से मास्क पहने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने सहित अन्य एहतियाती उपायों का पालन करें। उन्होंने कहा दुनिया के कुछ देशों में कोरोना के नये रूप को देखते हुए उससे निपटने के लिये प्रदेश सरकार तैयार है।प्रदेश के जिलों में संसाधन और मजबूत तथा चुस्त-दुरूस्त करने को कहा गया है। कोरोना के नये रूप को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में मॉक ड्रिल कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में पर्याप्त दवाएं और आरटी-पीसीआर जांच की सुविधा है। वेंटिलेटर भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं। हम कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।