Britain: प्रधानमंत्री ट्रस के मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के आलोक शर्मा और सुएला ब्रेवरमैन को मिली जगह - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Britain: प्रधानमंत्री ट्रस के मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के आलोक शर्मा और सुएला ब्रेवरमैन को मिली जगह

ब्रिटेन की नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस के मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के आलोक शर्मा और सुएला ब्रेवरमैन को भी शामिल किया गया है और वह बुधवार को 10, डाउनिंग स्ट्रीट पर होने वाली पहली बैठक में शामिल होंगे।

ब्रिटेन की नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस के मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के आलोक शर्मा और सुएला ब्रेवरमैन को भी शामिल किया गया है और वह बुधवार को 10, डाउनिंग स्ट्रीट पर होने वाली पहली बैठक में शामिल होंगे।सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री नियुक्त किया गया है। उनके लिए यह नयी शुरुआत है और इससे पहले वह एटार्नी जनरल थीं। उन्होंने मंगलवार की शाम अपनी नियुक्ति के तुरंत बाद गृह मंत्रालय का कामकाज संभाल लिया।वह भारतीय मूल की ही प्रीति पटेल की उत्तराधिकारी हैं। पटेल ने ट्रस को बोरिस जॉनसन की उत्तराधिकारी चुने जाने के बाद पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था।
नयी गृह मंत्री को कई कठिन मुद्दों से जूझना होगा। उनमें शरणार्थियों से जुड़े मुद्दे के अलावा अपराध पर नियंत्रण और पुलिस व्यवस्था शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि दर्ज किए गए अपराधों की संख्या उच्चतम स्तर पर है, वहीं मुकदमे का अनुपात निम्नतम स्तर पर है।नयी कैबिनेट में भारतीय मूल के आलोक शर्मा को भी शामिल किया गया है। आगरा में पैदा हुए शर्मा (55) के लिए यह यथास्थिति के समान है क्योंकि वह संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन ‘सीओपी26’ के अध्यक्ष के तौर पर जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में काम जारी रखेंगे। पिछले साल नवंबर में स्कॉटलैंड के ग्लासगो में ‘सीओपी26’ शिखर सम्मेलन के आयोजन को लेकर उनकी सराहना हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।