ब्रिटेन की राजनीति में कभी-कभी सियासी उठापटक देखने को मिल ही जाती है जैसेकी वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग ने आज के दिन यानि की शुक्रवार को अपने पद से पूर्ण रूप से इस्तीफा दे दिया । इस बात की घोषणा वित्त मंत्री ने औपचारिक तौर से साझा की है।
विवादित झगड़ों के कारण दिया इस्तीफा

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इससे पहले आज दिन में कई खबरे से पता चला था कि ब्रिटेन(Britain) के वित्त मंत्री को बड़ निगमों के लिए बड़े झगड़ों के कारण कर कटौती योजना के कारण उनकी नियुक्ति के तीन सप्ताह बाद ही निकाल दिया गया।
वित्त मंत्री ने ट्वीटर से कही यह बड़ी बात
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के वित्त मंत्री क्वार्टेंग ने पूर्ण रूप से साझा कि या कि श्रीमान पीएम महोदय आपने मुझे इस महत्वपूर्ण पद से अलग होने के लिए कहा तो मैं आपके इस आदेश का पालन करूंगा और इसे स्वीकार करूंगा ।