कांग्रेस ने डोनाल्ड ट्रंप के पास भेजा अस्थायी वित्त विधेयक, संघीय बंद की स्थिति टाली - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

कांग्रेस ने डोनाल्ड ट्रंप के पास भेजा अस्थायी वित्त विधेयक, संघीय बंद की स्थिति टाली

अमेरिकी संसद ने शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘अस्थायी सरकारी वित्त विधेयक’ भेज दिया जिसके बाद अब संघीय बंद की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा कोविड-19 सहायता को लेकर होने वाली चर्चा के लिए भी समय मिल जाएगा।

अमेरिकी संसद ने शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘अस्थायी सरकारी वित्त विधेयक’ भेज दिया जिसके बाद अब संघीय बंद (फेडरल शटडाउन) की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा कोविड-19 सहायता को लेकर होने वाली चर्चा के लिए भी समय मिल जाएगा।
इस विधेयक के साथ ही अगले शुक्रवार मध्य रात्रि की समय सीमा तय हो गई है। इस लघु अवधि के उपाय को सीनेट ने ध्वनि मत से सर्वसम्मति के साथ पारित किया। सदन ने यह विधेयक बुधवार को पारित किया था और ट्रंप द्वारा इस पर मध्यरात्रि से पहले हस्ताक्षर करने की उम्मीद है।
गतिरोध के बावजूद इस बात पर आम सहमति थी कि महामारी राहत के काफी समय से लंबित विधेयक के बिना कांग्रेस इस साल के लिए स्थगित नहीं होगी। गौरतलब है कि सांसदों के द्विपक्षीय समूह की ओर से आए 900 अरब डॉलर के सहायता पैकेज के प्रस्ताव का सीनेट के बहुमत के नेता मिच मैककॉनेल ने विरोध किया।
इस पर बातचीत चल रही है। सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने कहा कि कांग्रेस सहमति बनाने के लिए क्रिसमस के बाद भी काम करती रहेगी। गौरतलब है कि नई कांग्रेस का शपथ ग्रहण तीन जनवरी को होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + fifteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।