विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी सांसदों से की मुलाकात, कोरोना वैक्सीन और क्वाड को लेकर हुई अहम चर्चा - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी सांसदों से की मुलाकात, कोरोना वैक्सीन और क्वाड को लेकर हुई अहम चर्चा

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों से मुलाकात की। ये सांसद डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों ही दलों से थे।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों से मुलाकात की। ये सांसद डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों ही दलों से थे। उनके बीच क्वाड तथा टीका सहयोग को लेकर चर्चा हुई। सदन की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष सांसद ग्रेगरी मीक्स और सांसद माइकल मैककॉल से मुलाकात के बाद जयशंकर ने कहा, ‘‘टीकों को लेकर हमारे सहयोग तथा क्वाड के बारे में चर्चा की। संबंधों को मजबूत बनाने की खातिर उनके नेतृत्व के महत्व को स्वीकार किया। ’’
जयशंकर और अमेरिकी सदन में ‘इंडिया कॉकस’ के सह-अध्यक्ष एवं डेमोक्रेटिक पार्टी से सांसद ब्रेड शेर्मन तथा रिपब्लिकन पार्टी से सांसद स्टीव चाबोट के बीच भी अच्छा संवाद हुआ। विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड चुनौती का सामना कर रहे भारत की मदद के लिए अमेरिकी कांग्रेस एक मजबूत स्तंभ रहा है।’’ ये चारों अमेरिकी सांसद भारत-अमेरिका संबंधों के हिमायती रहे हैं। शेर्मन ने एक ट्वीट में बताया कि उन्हें इस दौरान पता चला कि भारत किस तरह से कोविड-19 का सामना कर रहा है और अपनी अर्थव्यवस्था को चीन से अलग करने की दिशा में काम कर रहा है।
1622173658 jaishankar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।