ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत के बाद विश्व में शोक लहर की उत्पन्न हो गई थी जिसके चलते इनकों श्रद्धाजंलि देने के लिए भारत से अमेरिका तक बड़े दिग्गज नेताओं ने यहां पर आकर महारानी को अंतिम विदाई थी। इसी कार्यक्रम को लेकर क्वीन की याद में शोक लहर खत्म होने बाद से महाराजा चार्ल्स तृतीय और उनकी पत्नी कैमिला शामिल होने के लिए आज के दिन यानि की सोमवार को स्कॉटलैंड पहुंचे।

मिली जानकारी के मुताबिक एडिनबरा के उत्तर में फिफे के डनफर्मलाइन की सड़कों पर नए महाराजा की एक झलक पाने की उम्मीद में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे। वहीं, यात्रा के दौरान किल्ट घुटनों तक की स्थानीय परंपरागत पोशाक पहने चार्ल्स ने स्कॉटलैंड की प्रथम मंत्री निकोला स्टुर्जन और अन्य नेताओं का अभिवादन स्वीकार करने के बाद शुभचिंतकों के साथ हाथ मिलाया।

उल्लेखनीय है कि डनफर्मलाइन उन शहरों में से एक जिन्होंने एलिजाबेथ के राजगद्दी पर 70 साल पूरे होने के अवसर पर प्लेटिनम जुबली समारोह के हिस्से के रूप में शहर का दर्जा हासिल किया और पूर्णत ब्रिटेन के महाराजा और उनकी पत्नी ब्रिटिश भारतीयों, पाकिस्तानियों और कई अन्य लोगों से मिलेंगे तथा ब्रिटेन में उनके द्वारा किए गए योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त करेंगे और वहीं, स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में आठ सितंबर को अपनी मां एलिजाबेथ के निधन के तत्काल बाद चार्ल्स शासक के तौर पर संप्रभु हो गए थे।