बच्चा चोर समझकर नेपाल में भीड़ ने की सिद्दू मूसेवाला के हत्यारों की पिटाई, पुलिस पूछताछ में किया भारतीय कारोबारी होने का बड़ा दावा - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

बच्चा चोर समझकर नेपाल में भीड़ ने की सिद्दू मूसेवाला के हत्यारों की पिटाई, पुलिस पूछताछ में किया भारतीय कारोबारी होने का बड़ा दावा

सिद्दू मूसेवाला की हत्या के आरोपी शूटर दीपक मुंडी समेत उसके दो साथियों को नेपाल में भीड़ ने बच्चा चोर गिरोह का सदस्य समझकर पकड़ लिया, जहां उन्हें नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया। अब पंजाब पुलिस ने तीनों को केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस

सिद्दू मूसेवाला की हत्या के आरोपी शूटर दीपक मुंडी समेत उसके दो साथियों को नेपाल में भीड़ ने बच्चा चोर गिरोह का सदस्य समझकर पकड़ लिया, जहां उन्हें नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया। अब पंजाब पुलिस ने तीनों को केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है। 
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, मुताबिक सिद्धू मूसेवाला पर फायरिंग करने वाला शूटर दीपक मुंडी और उसके साथी कपिल पंडित और राजेंद्र जब भारत से नेपाल में घुसने की कोशिश में नेपाल के झापा गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने तीनों को लोगों ने बच्चा चोर गिरोह का सदस्य समझ लिया और पकड़ लिया। उनके साथ मारपीट की गई और बाद में झापा थाने को सौंप दिया गया। इस दौरान तीनों को चोटें भी आईं।
पुलिस पूछताछ में किया कारोबारी होने का बड़ा दावा 
पूछताछ के दौरान दीपक मुंडी समेत तीनों आरोपियों ने नेपाल पुलिस को गुमराह करते हुए बताया था कि वे भारतीय कारोबारी हैं और भारत से नेपाल जा रहे हैं। पूछताछ के दौरान नेपाल पुलिस को पता नहीं चला कि ये तीनों पंजाब, भारत के एक बड़े हत्याकांड में वांछित हैं और दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस समेत तमाम एजेंसियां ​​इनकी तलाश कर रही हैं। नेपाल पुलिस ने दीपक मुंडी समेत तीनों आरोपियों के पहचान पत्रों की जांच की और तीनों को अपनी-अपनी पहचान के किसी भी थाने में फोन करने को कहा, उसके बाद ही उन्हें छोड़ा जाएगा। 
मूसेवाला की हत्या में वांछित हैं तीनों आरोपी 
नेपाल पुलिस की हिरासत में बंद राजेंद्र उर्फ ​​जोकर ने जैसे ही अपने एक करीबी को फोन किया, दिल्ली पुलिस ने उस फोन कॉल को इंटरसेप्ट कर लिया। क्योंकि, दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने पहले ही राजेंद्र का फोन सर्विलांस पर लगा रखा था। जानकारी के मुताबिक स्पेशल सेल को फोन इंटरसेप्शन से सारी जानकारी मिली। स्पेशल के अधिकारियों ने तत्काल नेपाल पुलिस से संपर्क किया और बताया कि बच्चा चोरी के संदेह में पकड़े गए तीनों संदिग्ध हत्या में वांछित हैं। इसके बाद दिल्ली और पंजाब पुलिस ने नेपाल पहुंचकर सारे दस्तावेज नेपाल पुलिस को सौंपे। जिसके बाद दीपक मुंडी, कपिल और राजेंद्र को गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया।
चार्जशीट में 34 लोगों के नाम 
शुभजीत सिंह सिद्धू यानी सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में उन सभी लोगों को नामजद किया गया है जो मूसेवाला हत्याकांड में किसी भी तरह से शामिल हैं। चार्जशीट में सभी आरोपियों को सिलसिलेवार तरीके से बताया गया है। चार्जशीट में 34 लोगों के नाम हैं। पुलिस का कहना है कि कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश विदेशी धरती पर रची गई थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बड़े नेटवर्क में काम कर रहा था। इसमें लोग एक कंपनी की तरह बंटे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।