नवाज शरीफ का स्वास्थ्य बिगड़ा , अस्पताल में कराया जाएगा भर्ती ! - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

नवाज शरीफ का स्वास्थ्य बिगड़ा , अस्पताल में कराया जाएगा भर्ती !

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने आज जेल अधिकारियों को तत्काल उन्हें रावलपिंडी की अडियाला जेल

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने आज जेल अधिकारियों को तत्काल उन्हें रावलपिंडी की अडियाला जेल से देश के शीर्ष अस्पताल में स्थानांतरित करने का आदेश दिया।  शरीफ ने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया और सलाह दी कि उन्हें तत्काल इस्लामाबाद के पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की हृदय चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया जाए।

शरीफ (68) लंदन में उनके परिवार द्वारा लक्जरी अपार्टमेंटों की खरीद को लेकर भ्रष्टाचार के एक मामले में दस साल की कैद की सजा काट रहे हैं। वह 13 जुलाई से रावलपिंडी की अडियाल जेल में हैं।

पिछले हफ्ते खबर आयी थी कि शरीफ के गुर्दे ने काम करना बंद कर दिया है और डॉक्टरों ने सलाह दी कि उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाने की जरुरत है। शरीफ को अस्पताल भेजने का फैसला पंजाब सरकार ने लिया क्योंकि अडियाला जेल उसके प्रशासनिक नियंत्रण में है।

डाक्टरों की एक टीम ने सिफारिश की थी कि शरीफ को उचित चिकित्सा एवं देखभाल की जरुरत है क्योंकि उनके दोनों बाहों में तेज दर्द था जो संभवत: पर्याप्त रक्तसंचार की कमी की वजह से था।

पंजाब के गृहमंत्री शौकत जावेद ने कहा, ‘‘शरीफ को इस्लामाबाद के पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया जाएगा । वहां इन हाईप्रोफाइल कैदी के लिए तैयारी कर ली गयी है।’’

आज उससे पहले डॉ. एजाज कादिर की अगुवाई में डॉक्टरों की एक टीम ने सीने में दर्द की शिकायत करने के बाद शरीफ का मेडिकल चेक-अप किया था।

टीम के सदस्य पीआईएमएस के हृदय चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ. नईम मलिक ने सुझाव दिया कि शरीफ को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जाए क्योंकि रक्त परीक्षण में थक्का जमने की बात सामने आयी है। शरीफ की 2016 में ओपेन हर्ट सर्जरी हुई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।