पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की ओर से की गई टिप्पणी का मुद्दा अमेरिका (America) में पहुंच गया है। अमेरिका ने बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता के बयान की निंदा करते हुए कहा कि वह भारत को मानवाधिकारों (Human Rights) के सम्मान को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करता है।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस (Ned Price) ने गुरुवार को कहा कि हमने भाजपा के दो पदाधिकारियों की ओर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों की निंदा की है। हमें यह देखकर खुशी हुई कि पार्टी ने सार्वजनिक रूप से उनके बयानों की निंदा की।
आखिर क्यों अपनी आवाम को चाय पीने से रोक रहा PAK? सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही यह बात
नेड प्राइस ने कहा कि अमेरिका नियमित तौर पर भारत सरकार के वरिष्ठ नेताओं के स्तर पर मानवाधिकारों को लेकर उठ रही चिंताओं पर बात करता रहता है। इसमें धर्म या विश्वास को मानने की आजादी शामिल है। उन्होंने कहा, ‘हम भारत को मानवाधिकारों के सम्मान के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।’
नूपुर के पैगंबर पर टिप्पणी से मुस्लिम देशों में गुस्सा भड़क उठा था। इस पूरे मुद्दे को पाकिस्तान ने भी जमकर हवा दी थी। बीजेपी ने नूपुर शर्मा के खिलाफ ऐक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। बावजूद इसके देश में उनके खिलाफ प्रदर्शन जारी है।